में कहूँ तो सुन लो,
अगर सुन लो तो कहूँ
मुझे चुन लो!
मुझे चुन लो तो कहूँ,
थोडा ठहर लो!
ठहरो तो कहूँ ,मुझे छू लो
मुझे छू लो तो कहूँ
अब सब कुछ भूलो!
सब कुछ भूलो तो कहूँ
याद सिर्फ मुजको रखो!
याद मुझे रखो तो कहूँ ,
अब न कभी भूलो!
कभी न भूलो तो
,में इस लम्हे को आखिरी समझूँ !
तुम भी संग मेरे जी लो
,संग मेरे जी लो
तो में जाम खुशियों का पीलुँ !
अब दिल कहता है मेरा,
में संग तेरे कई 'युग' जी लूँ !!......गुर्जर ....
Sunder rachna , behtreen prastuti ,
ReplyDelete"ab dil kerta hai mera
mai tere kai.............
waah realy very nice
बहुत ही सुन्दर भावो से सजी रचना....
ReplyDeletebahut bahut bahut hi accha
ReplyDelete