कितना सच और कितना 'झूठ' है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है!
सजा लिए तन पर क्या सूट क्या बूट है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है !
कितनी बिक्री हे टूटते रिश्तों की ...?
रिश्तों की गिराबट में भारी छूट है!
कितना सच और कितना झूठ है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है!
कितनी बिक्री हे टूटते रिश्तों की ...?
रिश्तों की गिराबट में भारी छूट है!
किसने कहा खून का रिश्ता होता है
सब एक दम झूठ है
किस ऑफर में जोड़ लिया उनसे रिश्ता पति -पत्नी का
इस रिश्ते में तो घुसा 'भूत' है
कितनी बिक्री हे टूटते रिश्तों की ...?
रिश्तों की गिराबट में भारी छूट है!
कितना सच और कितना झूठ है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है!..... >बी .एस .गुर्जर<
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है!
सजा लिए तन पर क्या सूट क्या बूट है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है !
कितनी बिक्री हे टूटते रिश्तों की ...?
रिश्तों की गिराबट में भारी छूट है!
कितना सच और कितना झूठ है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है!
इस बदलते युग में अब कहाँ शांती दूत है
कोन संभालेगा इन 'बुड्ढे-बुडिया' को रिश्तों में कैसे फूट है ..?कितनी बिक्री हे टूटते रिश्तों की ...?
रिश्तों की गिराबट में भारी छूट है!
किसने कहा खून का रिश्ता होता है
सब एक दम झूठ है
किस ऑफर में जोड़ लिया उनसे रिश्ता पति -पत्नी का
इस रिश्ते में तो घुसा 'भूत' है
कितनी बिक्री हे टूटते रिश्तों की ...?
रिश्तों की गिराबट में भारी छूट है!
कितना सच और कितना झूठ है
हर पल यहाँ रिश्तों की लूट है!..... >बी .एस .गुर्जर<
acchi rachna ha, way of expression is superb.. par negative thinking nhi honi chahiye. jhut aur riston ki loot mein bhi mein bhi biswas kar sutra pakde hue jina hoga. kyo ki jina isika nam ha
ReplyDeleteaadunik ug me rishton ki sacchai ko abhivyaket karti hui racna hai
ReplyDeleteसार्थक अभिवयक्ति....
ReplyDeletevery good bhai keep it up...
ReplyDeleteu r very talented
बेहद सुंदर
ReplyDelete