Text selection Lock by Hindi Blog Tips

Saturday, December 24, 2011

मुझसे ही मिलना चाहते हो ,...........



मुझसे ही मिलना चाहते  हो ,
मुझसे ही बिछड़ना चाहते हो....

नाम मेरा  खुद ही लिखते हो अपनी हथेली पे ,
और खुद ही मिटाते हो ....

हम तो सिर्फ तुम्हे चाहते है ,
पर न जाने तुम क्या चाहते हो .....

तुम सच  में मुझे भुलाना चाहते हो ,
या फिर युही बुद्धू बनाते हो ...

इस तरह हर पल दर्द देना अच्छी  बात नहीं,
दिल की बात तो बताओ मुझे ,जो मुझसे ही तुम छुपाते हो ...
.
जब तड़फ उडती हूँ ,तुम्हारे लिए ,
क्यों एक आवाज में दोड़े चले आते   हो .
..
फिर पूछती हूँ ये   क्या है ,?
तो रोते हुये क्यों सीने से लिपट जाते हो........
....Gurjar ...

4 comments: