इस राज़ को राज़ रहने दो
इस बात को बात रहने दो
कहना चाहते है दिल की बात ,
बात दिल की कहने दो ...
मत रोको दिले नादान को
नादानियाँ आज इसे करने दो ....
धुप सी खिली ....
अचानक मिली इस ख़ुशी को,
दामन में मेरे खिलने दो .....
क्यों मचाते हो शोर ....
.इस राज़ को राज़ रहने दो
कुछ पल और जीलुँ ... ..
यादों के संग उसके ...
कम से कम उसे ,
मेरी यादों में रहने दो
B.S.Gurjar
baut hi khubsurat..... rachna...
ReplyDeletemeri yadon mein rehne do....
ReplyDelete